22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटानगर स्टेशन के मॉडर्नाइजेशन के दो नक्शे तैयार, अंतिम फैसला रेलमंत्री लेंगे : उप महाप्रबंधक

रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा, जबरन रेलवे क्वार्टर पर कब्जा कर रह रहे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी

– रेलवे के उपमहाप्रबंधक ने किया टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

रेलवे के उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार दूबे ने रविवार को सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, एरिया प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंघल, चीफ इंजीनियर, वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन के मॉडर्नाइजेशन प्लान को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए नक्शा तैयार कर लिया गया है. डेवलपमेंट प्लान के दौरान कहां-क्या बाधाएं आ रही हैं, उन्हें दूर करने पर फोकस किया जा रहा है. श्री दूबे ने कहा कि स्टेशन के मॉडर्नाइजेशन के दो नक्शे तैयार कर लिये हैं. इसके अलावा स्टेशन पार्किंग, पुराने फुट ओवर ब्रिज, लोको यार्ड, बर्मामाइंस सेकंड एंट्री गेट के निर्माण की भी कार्य योजना तैयार बना ली गयी है. इन सभी की रिपोर्ट रेलमंत्री को सौंप दी जायेगी, जिस पर वे अंतिम फैसला लिया जायेगा.

रेलवे के उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार दूबे ने बताया कि थर्ड लाइन को लेकर भी व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जरूरी सुधार पर विशेष फोकस करने की जरूरत है. निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानियां नहीं हो, इसको लेकर संबंधित एजेंसी के कर्मचारियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है.

श्री दूबे ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा, कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों की भी जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि स्टेशन के आसपास रेलवे की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराया जायेगा. गांधीनगर को अतिक्रमण मुक्त पहले किया जायेगा. जबरन रेलवे क्वार्टर पर कब्जा कर रह रहे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

दक्षिण पूर्वी साउथ ईस्ट रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा ने 10 सूत्री मांग को लेकर रेल एजीएम अनिल कुमार दूबे से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. रेलकर्मियों की स्वास्थ्य सुविधा तथा रेलवे के क्वार्टरों में जबरन कब्जा करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही रेलवे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें