आजादनगर से टाटा सूमो की चोरी, चार घंटे में गिरिडीह में पकड़ाये दो बदमाश
आजादनगर से चोरी हुई टाटा सूमो बरामद, दो गिरफ्तार
फोटो है
आजादनगर थाना प्रभारी की सूझबूझ से गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तारटाटा सूमो में लगा था जीपीएस, पुलिस ने ट्रैक कर दोनों को दबोचा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के आजादनगर से टाटा सूमो (जेएच 05टी 0676) की चोरी कर भागने के क्रम में दो बदमाश को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में मानगो अलबेला गार्डेन निवासी मो. सफीक अली और उलीडीह का राशिद हुसैन उर्फ चिकना शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद आजादनगर थाना की पुलिस पहुंची और दोनों को लेकर वापस लौटी. गिरफ्तार मो. सफीक अली और राशिद हुसैन उर्फ चिकना शातिर बदमाश है. उसपर हत्या, लूट, रंगदारी, फायरिंग के केस दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार रविवार की तड़के आजादनगर रोड नंबर-7 क्रॉस रोड-6 बगानसाही निवासी महबूब अंसारी की टाटा सूमो (जेएच 05टी 0676) की चोरी हो गयी. सुबह महबूब अंसारी नींद से जागे तो वाहन गायब पाया. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत आजादनगर थाना में की. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पाया गया कि सुबह करीब चार बजे दो बदमाश टाटा सूमो की चोरी कर ले जा रहे हैं.
वाहन के जीपीएस ट्रेकिंग से पकड़ाये बदमाश
जानकारी के अनुसार टाटा सूमो में जीपीएस लगा था. शिकायत मिलने पर आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने जीपीएस को ट्रैक किया तो वाहन गिरिडीह में होने के संकेत मिले. जिसके बाद गिरिडीह पुलिस से संपर्क कर चोरों का लोकेशन दिया गया. उसके बाद गिरिडीह पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार की सूझबूझ के कारण दोनों बदमाश पकड़े गये.
25 किलोमीटर तक पीछा करती रही पुलिस
शातिर बदमाश मो. सफीक अली और राशिद हुसैन करीब 25 किलोमीटर तक पुलिस से भागते रहे. इस दौरान गिरिडीह की नगर और बेंगाबाद थाना की पुलिस दोनों का पीछा करती रही. पुलिस को चकमा देकर दोनों भागने के प्रयास में थे. दोनों वाहन को छोड़कर भाग रहे थे. इसी बीच पुलिस ने खदेड़ कर सफीक अली और राशिद हुसैन को पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है