20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया के पुराना पंचायत भवन में रखे चापाकल के 800 पुराने पाइप चुराते बंगाल के दो लोग गिरफ्तार

चाकुलिया नगर पंचायत के अंतर्गत सुगनीबासा स्कूल के समीप स्थित पुराना पंचायत भवन से लगभग 800 पीस चापाकल का पुराना पाइप चोरी करते धराये. दोनों लोग पश्चिम बंगाल स्थित झाड़ग्राम के रहने वाले हैं. इनका नाम शंकर मल्लिक एवं झंटू मल्लिक है. इन्हें चोरी करते नगर पंचायत के कर्मियों ने दबोचा.

Jamshedpur: चाकुलिया नगर पंचायत के अंतर्गत सुगनीबासा स्कूल के समीप स्थित पुराना पंचायत भवन से लगभग 800 पीस चापाकल का पुराना पाइप चोरी करते धराये. दोनों लोग पश्चिम बंगाल स्थित झाड़ग्राम के रहने वाले हैं. इनका नाम शंकर मल्लिक एवं झंटू मल्लिक है. इन्हें चोरी करते नगर पंचायत के कर्मियों ने दबोचा. इसकी सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गई. चाकुलिया थाना के एसआई जयकांत राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आरोपियों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि स्वर्णरेखा कॉलोनी के एक व्यक्ति के कहने पर चोरी की. बता दें कि चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के जितने भी चापाकल खराब होते हैं, उनके पाइप बदले जाने पर पुराने पाइप को पुराना पंचायत भवन परिसर में स्टॉक कर रखा जाता है. लगभग एक हजार पीस पाइप इस स्थान पर रखी गई थी. प्रत्येक पाइप की लंबाई 10 फीट की है. जिसमें से धीरे-धीरे कर लगभग 800 चोरी कर ली गई है.

गोदाम में एक हजार से अधिक पाइप से दो सौ ही बचे

चाकुलिया नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया कि पुराने पंचायत भवन परिसर में दो संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि देखते मिले. दोनों को पाइप चोरी करते हुए पकड़ा गया. गोदाम का मुआयना करने पर पता चला है कि गोदाम में लगभग एक हजार से अधिक पाइप रखे हुए थे. वर्तमान में महज 250 पाइप ही बचे हैं. शेष पाइपों की चोरी कर ली गई है.

चोरों तथा चोरी को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसआई जयकांत राय ने बताया कि चापाकल की पाइप चोरी करते पकड़े गए दोनों व्यक्ति नशे की हालत में है. फिलहाल दोनों को थाने में रखा गया है. होश में आने के बाद इनसे कड़ाई से पूछताछ की जाएगी. पाइप चोरी करने वाले, करवाने वाले तथा खरीदने वाले स्क्रैप टाल संचालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : राकेश सिंह, चाकुलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें