– पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो देशी कट्टा और मोटरसाइकिल किया बरामद – मोबाइल बंद कर इधर-उधर छुप कर रह रहे थे आरोपी फोटो है. वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा में दुकानदार अभिषेक हेंब्रम की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपी मृतक के रिश्तेदार रौशन हेंब्रम और भोला होनहागा को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड का उद्भेदन करते हुये एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि दोनों की गिरफ्तारी ओडिशा के क्योंझर से की गयी है. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो देशी कट्टा और भागने के लिये प्रयुक्त की गयी एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक अभिषेक हेंब्रम और रौशन हेंब्रम के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. इसके अलावा दोनों का राशन दुकान होने के कारण भी ग्राहक को लेकर आपस में विवाद होता था. रौशन हेंब्रम शातिर बदमाश है. उस पर ओडिशा के कामख्यानगर थाना में डकैती का केस दर्ज है. रौशन हेंब्रम और अभिषेक हेंब्रम के बीच पुस्तैनी जमीन में आपस में बंटवारा को लेकर विवाद था. इस मामले में एक नामजद आरोपी अजीत हेंब्रम ने पूर्व में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वारदात के बाद डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) तौकीर आलम की अगुवाई में टीम गठित की गयी थी. हत्या करने के बाद हमलावर अपना मोबाइल बंद कर इधर- उधर छुप कर रह रहे थे. बाद में तकनीकी तरीके से उनकी जानकारी इकट्ठा कर इन्हें गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. पत्रकार सम्मेलन में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष,डीएसपी तौकीर आलम,परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद मौजूद थे. मालूम हो कि गत 14 नवंबर को परसुडीह थाना अंतर्गत बारेगोड़ा में दुकानदार अभिषेक हेंब्रम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में मृतक की पत्नी पिंकी हेंब्रम ने परसुडीह थाना रौशन हेंब्रम,भोला होनहागा और अजीत हेंब्रम के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है