मानगो में मिले डेंगू के दो संदिग्ध मरीज, गुरुनानक हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
अभी तक जिले में मिल चुके हैं डेंगू के आठ मरीज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मानगो दाइगुट्टू व ओलीडीह के एक-एक मरीज की तबीयत खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए मानगो स्थित गुरुनानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन दोनों मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस विभाग को दी गयी. विभाग द्वारा दोनों के नमूने को लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू की पुष्टि हो सकती है. जिला सर्विलेंस विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जिले में डेंगू के आठ मरीज मिल चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है