ज्योति हत्याकांड: बोंदा ने नौ लाख में ली थी सुपारी, लेकिन हो गया था विफल, फिर विशाल ने 16 लाख में किया डील बिहार से खरीदी थी दो पिस्तौल वरीय संवाददाता, जमशेदपुर भुइयांडीह बाबूडीह लालभट्ठा निवासी व थाना का पूर्व निजी चालक विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी ने ही ज्योति अग्रवाल के सिर में गोली मारी थी. जबकि पंकज कुमार साहनी ने साजिश के तहत रवि अग्रवाल पर मिस फायर किया था. पुलिस ने विशाल प्रसाद की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और एक खोखा भी बरामद किया. विशाल प्रसाद के साथ गिरफ्तार बाबूडीह लाल भट्ठा निवासी प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगम ने विशाल से पूर्व ज्योति की हत्या की सुपारी 9 लाख रुपये में ली थी. उसने रवि अग्रवाल से बतौर एडवांस रुपये भी लिया था. साजिश के तहत प्रकाश उर्फ बोंदा को ज्योति अग्रवाल को बिष्टुपुर में एक रेस्टोरेंट में चाकू से हमला कर हत्या करनी थी. लेकिन वह विफल हो गया था. प्रकाश के विफल होने के बाद विशाल ने ली सुपारी जिसके बाद सीतारामडेरा थाना का निजी चालक विशाल प्रसाद ने मुकेश मिश्रा के जरिये ज्योति अग्रवाल की हत्या की सुपारी 16 लाख रुपये में ली. बतौर एडवांस विशाल ने रवि अग्रवाल से तीन लाख रुपये लिया. रवि अग्रवाल से रुपये लेने के बाद विशाल ने बिहार से दो पिस्तौल और गोली खरीदा. चांडिल पुलिस ने विशाल प्रसाद और प्रकाश को बुधवार को चाईबासा से गिरफ्तार किया. गुरुवार को चांडिल थाना में केस का उद्भेदन किया. सभी आरोपी हत्याकांड के हो गये गिरफ्तार एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने बताया कि ज्योति हत्याकांड के सभी आरोपी को गिरफ्तार किया. विशाल ने ही ज्योति अग्रवाल की हत्या की सुपारी ली थी. उसी ने ज्योति अग्रवाल पर गोली भी चलाया था. गिरफ्तार युवकों के पास से पिस्तौल, खोखा और मोबाइल फोन बरामद किया है. मालूम हो पूर्व में मृतका के पति रवि अग्रवाल के अलावा उसके निजी चालक मुकेश मिश्रा, पंकज कुमार सहनी और रोहित कुमार दूबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि गत 29 मार्च की रात दोनों बेटे और पति रवि अग्रवाल के साथ बालीगुमा स्थित होटल मिनी पंजाब से खाना खाकर लौट रहे थे. इसी क्रम में चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा के पास अपराधियों ने ज्योति अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
विशाल ने सिर में मारी थी गोली, पंकज साजिश के तहत किया था मिस फायर
ज्योति हत्याकांड में दो युवक गिरप्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement