दो हजार युवाओं को दिलायेंगे तैराकी का नि:शुल्क प्रशिक्षण : शंभू चौधरी
शहर में युवाओं को तैराकी का गुर सिखाया जायेगा. दो हजार युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि आपदा के समय डूबने से बचाने में इन युवाओं की मदद ली जा सके.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
शहर में युवाओं को तैराकी के गुर सिखाये जायेंगे. इसके लिए दो हजार युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि आपदा के समय डूबने से बचाने में इन युवाओं की मदद ली जा सके. उक्त निर्णय गुरुवार को मानगो दलमा बेस कॉलोनी में जमशेदपुर जन कल्याण समिति मिशन 24 की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू चौधरी ने कहा कि सबसे ज्यादा वही लोग पानी में डूबते हैं, जिन्हें तैरना नहीं आता है. इसलिए, लोगों को फ्री में तैराकी सिखाने का कार्य करेंगे. शहर में आये दिन नदी, तालाब में डूबने से लोगों की मौत हो जा रही है. इसलिए दो हजार युवाओं को तैराकी के गुर सिखाने का संकल्प लिया गया है. डॉल्फिन क्लब में मास्टर ट्रेनर तैराकी के गुर सिखाएंगे. कुछ सालों में ही शहर में काफी संख्या में तैराक तैयार हो जायेंगे. ऐसे में बाहर से टीम को बुलाने की जरूरत नहीं होगी. बैठक में शंभू चौधरी के अलावा आकाश कुमार, दुर्गा, अनीश, ऋषि, प्रशांत, आकाश, रवि सिंह आदि मौजूद थे.मानगो के विकास के लिए 29 को डीसी को देंगे ज्ञापन :
बैठक में जमशेदपुर जन कल्याण समिति मिशन 24 की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए 29 जून को शनिवार को डीसी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है