Jamshedpur news. आग से झुलसी बागबेड़ा और पोटका की महिला का ईलाज के दौरान मौत

सर्दी के मौसम में आग तापने के दौरान हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:17 PM
an image

Jamshedpur news.

सर्दी के मौसम में आग तापने के दौरान झुलसी बागबेड़ा और पोटका की दो महिला का इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जानकारी के अनुसार बागबेड़ा रानीडीह निवासी गीता पात्रो गत चार जनवरी को आग तापने के दौरान झुलस गयी थी. घरवालों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर दूसरा मामला पोटका के हेंसलबिल में गत छह जनवरी को बालिका गोप आग से झुलस गयी थी. घरवालों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसने गुरुवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version