टाटानगर स्टेशन से 136 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चक्रधरपुर के दो युवक गिरफ्तार
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दोनों संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे, शक के आधार पर जीआरपी ने पकड़ा
चक्रधरपुर थाना से पहले भी दोनों जा चुका है जेल
जमशेदपुर :
टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से जीआरपी ने 22 साल के दो युवकों को 136 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है. पूछताछ में एक ने अपना नाम रवि कुमार पंडित और दूसरे ने शिवनाथ मछुआ बताया. दोनों चक्रधरपुर का रहनेवाला है. मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी रेल के निर्देश में राजकीय रेल थाना टाटानगर तथा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जीआरपी ने दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा. शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उनके पास से 136 पुड़िया (15.36 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद की गयी. पकड़ा गया रवि कुमार पंडित चक्रधरपुर (साई मंदिर के पास टोकलो रोड नंबर-8) का रहनेवाला है, जबकि शिवनाथ मछुआ उर्फ खेड़ू चक्रधरपुर (कुंभा टोली-वार्ड नंबर- 8 शीतला मंदिर के पास) का रहनेवाला है. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि चक्रधरपुर थाना से दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते हैं. ब्राउन शुगर कहां से लायी गयी इस संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है