15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो जेब्रा और दस विदेशी पक्षी आये

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो जेब्रा, दस विदेशी पक्षी छोड़ा गया है. एक जोड़ी सफेद जेब्रा और पांच जोड़े विदेशी पक्षियों को छोड़ा.

लोगों के आकर्षण का केंद्र बना सफेद जेब्रा

आगंतुकों को लुभा रहे रंग-बिरंगे विदेशी पक्षी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो जेब्रा, दस विदेशी पक्षियों को छोड़ा गया है. एक जोड़ी सफेद जेब्रा और पांच जोड़े विदेशी पक्षियों को जमशेदपुर के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) शबा आलम अंसारी ने अस्थायी बाड़े में छोड़ा. जिससे उद्यान के विविध वन्यजीव संग्रह में और इजाफा हुआ है. अब जू में जेब्रा की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने मंगलवार को नये आकर्षण, जेब्राओं को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने की घोषणा की. यह आकर्षक जेब्रा अपनी अनूठी उपस्थिति और चंचल स्वभाव से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध करेंगे. इनके अलावा दस विदेशी पक्षियों को भी छोड़ा गया, जिसमें रंग-बिरंगे नीले और पीले मैकाव, गालाह कोकटू और ऑरेंज विंग्ड शामिल हैं. इन अद्वितीय पक्षियों के आने से आगंतुकों को पक्षियों की विविधता और उनकी खूबसूरती का जीवंत अनुभव करने का अवसर मिला.

“स्वच्छता ही सेवा ” अभियान के तहत पौधारोपण

इस मौके पर “स्वच्छता ही सेवा ” अभियान के तहत “एक पेड़ मां के नाम ” भी लगाया. यह पहल, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से शुरू की गयी है. जिसका उद्देश्य पौधरोपण को बढ़ावा देना और पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी को सुनिश्चित करना है. वन अधिकारी सबा आलम अंसारी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और जमशेदपुर के नागरिकों को हरित अभियानों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर कैप्टन अमिताभ, डॉ. माणिक पालित, डॉ नईम अख्तर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें