Jamshedpur News : भारत के थ्री स्टेज पावर प्रोग्राम का लक्ष्य होगा पूरा
नरवा पहाड़ के भाभा ऑडिटोरियम में यूसिल का 57वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मना
नरवा.
नरवा पहाड़ के भाभा ऑडिटोरियम में यूसिल का 57वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि यूसिल के सीएमडी डॉ एसके सतपथी थे. उन्होंने कहा कि भारत के थ्री स्टेज पावर प्रोग्राम के लक्ष्य को पूरा करना है. यूसिल में नयी टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करना होगा. यूसिल को आगे बढ़ाने में यूसिल के पूरे कर्मी व वर्तमान कर्मी का योगदान है. यूरेनियम केवल पावर में ही नहीं, बल्कि मेडिकल, कृषि सहित मानवीय उपयोगों में लाया जाता है. वहीं, एएमडी के रिजनल डॉयरेक्टर (एएमडी) खासमहल के एसके दास ने यूरेनियम खोज के लिए चलाये जा रहे बोरहोल के बारे में बताया व बोरहोल क्षेत्र की जानकारी दी. सीनियर साइंटिस्ट बीआएआरसी मुंबई के डॉ डीके सिंह ने पृथ्वी के दुर्लभ धातुओं के व्यवहार व उनके आधुनिक टेक्नोलॉजी के विषय में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसका डिमांड काफी है. बीएआरसी में उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया. कहा, भारत बहुत बड़े रेयर अर्थ (पृथ्वी की दुर्लभ धातु) के उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे है.यूरेनियम की उपयोगिता पर दिखाया वीडियो
यूनियन के सुजीत सिंह ने कहा यूसिल कर्मियों का योगदान खनन, उत्पादन, सामाजिक सेवा एवं पर्यावरण की रक्षा में काफी अच्छा रहा है. वहीं, यूसिल में यूरेनियम ओर के उत्पादन से यूरिनयम का उत्पादन व सुरक्षा के साथ इसका उपयोग के बारे में लगभग आधे घंटे का वीडियो दिखाया गया. मौके पर डॉ पीके अधिकारी, यूसिल डीटी मनोज कुमार, चंचल मन्ना, राकेश कुमार, एम माहली, बीसी गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है