उदांता सिंह और लालबियाकनिया जेएफसी के संपर्क में
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने इंडियन सुपर लीग के अगामी सीजन के लिए विंगर उदांता सिंह और आइजॉल एफसी के फॉरवर्ड खिलाड़ी लालरिनज़ुआला लालबियाकनिया के साथ अनुबंध कर सकता है.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने इंडियन सुपर लीग के अगामी सीजन के लिए विंगर उदांता सिंह और आइजॉल एफसी के फॉरवर्ड खिलाड़ी लालरिनज़ुआला लालबियाकनिया के साथ अनुबंध कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों से बात-चीत जारी है. टाटा फुटबॉल एकेडमी के पूर्व कैडेट उदांता सिंह फिलहाल गोवा के साथ है. इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी की लिए 147 मैचों में कुल 15 गोल करने वाले इस 27 वर्षीय खिलाड़ी के पास भारतीय फुटबॉल टीम की ओर से कुल 49 मैच खेलने का अनुभव है. वहीं, 23 वर्ष की उम्र में अपने खेल से सनसनी फैलाने वाले लालरिनज़ुआला लालबियाकनिया भी जेएफसी के रडार में है. 2023-24 आइलीग में आइजॉल एफसी के लिए रिकॉर्ड 15 गोल करने वाले इस स्ट्राइकर को भारतीय टीम के कैंप में भी हाल में शामिल किया गया था. लालबियाकनिया से पहले सुनील छेत्री ने 2013-14 सीजन में और मो रफी ने 2009-10 आइलीग सीजन में 15-15 गोल किये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है