Loading election data...

Jharkhand Crime News: अपहरण, हत्या व आर्म्स एक्ट के आरोपी उदय चौधरी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक

Jharkhand Crime News : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती काली मंदिर के पास रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार अपराधियों ने उदय चौधरी नामक व्यक्ति को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने उदय के सिर में गोली मारी, जिसके कारण वह बेसुध होकर गिर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 4:27 AM

Jharkhand Crime News : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती काली मंदिर के पास रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उदय चौधरी नामक व्यक्ति को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने उदय के सिर पर गोली मारी, जिसके कारण वह घटनास्थल पर बेसुध गिर गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने गोलमुरी पुलिस को दी, जिसके बाद उदय चौधरी को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया. गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सिर पर गोली लगने के कारण काफी अधिक खून निकल गया था. टीएमएच में भी डॉक्टरों ने घायल की स्थिति को देखते ही गंभीर बतायी. गोली उसके सिर में फंसी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की, लेकिन कोई भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने घर केबुल टाउन डीएस फ्लैट की ओर जा रहा था. उसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने पीछा कर उसे गोली मार दी. उदय चौधरी का भी आपराधिक इतिहास रहा है. कुछ माह पूर्व गोलमुरी में रोहित पाठक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने उदय चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था. इस मामले में डेढ़ माह पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. इसके 6-7 साल पूर्व जेम्को निवासी पंकज ठाकुर का अपने साथियों के साथ उदय चौधरी ने अपहरण कर लिया था. बाद में उसकी हत्या कर शव को बुंडू के जंगल में ले जाकर जला दिया था. इस पंकज ठाकुर के अपहरण व हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में उदय चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस मामले में वह लंबे समय तक जेल में रहा.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बिरजू शाह कर रहे थे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, बच्चों ने छोड़ दी थी पढ़ाई

उदय चौधरी ने गोलमुरी क्षेत्र में गाड़ी धोने की दुकान खोली थी. रोहित पाठक पर फायरिंग मामले में जेल जाने के बाद दुकान बंद हो गयी थी. इन दिनों वह काम की तलाश में था. पुलिस को घटनास्थल से उदय की स्कूटी मिली है. पुलिस ने बताया कि साढ़े नौ बजे उदय की पत्नी ने उसे फोन किया था. उसने जवाब दिया कि वह मैच देख रहा है बार-बार फोन मत करो, बैटरी काफी कम है. उदय की पत्नी ने कुणाल व सूरज को पकड़ने की बात कही है, जिससे गोलीकांड का राज खुलेगा. ये दोनों उदय के साथ हमेशा रहते थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version