Jamshedpur News.
मानगो उलीडीह में आदिवासी हो समाज की धार्मिक पूजा स्थल देशाऊली में रविवार को सामाजिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की गयी. समाज के पुजारी राजा बिरूआ देशाऊली प्रांगण में पूजा-अर्चना की. इसके साथ देशाऊली चहारदीवारी पर बने नये मुख्य गेट को उद्घाटन किया गया. इस गेट को उलीडीह निवासी समाजसेवी अनिल बिरूआ ने अपने निजी खर्च पर बनाया है. इस दौरान अनिल बिरूआ ने कहा कि समाज परस्पर सबों के सहयोग से संचालित होता है. हमारी पहचान समाज से है, इसलिए समाज के प्रति हर व्यक्ति का दायित्व है. हर किसी को सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. अपने स्वशासन व्यवस्था व पूजा पद्धति का सम्मान करना चाहिए. इससे अपना समाज समृद्ध व विकसित होगा. साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक एकता भी मजबूत होता है. इस अवसर पर काफी संख्या में आदिवासी हो समाज के लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है