जमशेदपुर. भारत के दिग्गज बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी श्याम जगतियानी गुरुवार को शहर पहुंचे. एशियाई स्कूनर, बिलियर्ड्स विश्व नंबर पांच और पूर्व राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियन श्याम जगतियानी ने बिष्टुपुर डायनल रोड स्थित अलटिमेट स्नूकर पूल एरिना का उद्घाटन किया. 15 बार से अधिक पश्चिम बंगाल स्टेट चैंपियनशिप जीतने वाले श्याम जगतियानी ने कहा कि झारखंड में काफी अच्छी प्रतिभाएं हैं. बस इस खेल को लोगों के बीच फैलाने की जरूरत है. जगतियानी ने इस से जुड़े कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये. मौके पर अलटिमेट स्नूकर पूल एरिना के संस्थापक व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशांत सिन्हा व मोहित माणिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है