अंडर-23 : ड्रॉ मैच में झारखंड मिले तीन अंक

under-23 cricket jsca: हैदराबाद में झारखंड और मेजबान हैदराबाद के बीच खेला गया अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का चार दिवसीय मुकाबला ड्रॉ रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:04 PM
an image

जमशेदपुर. हैदराबाद में झारखंड और मेजबान हैदराबाद के बीच खेला गया अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का चार दिवसीय मुकाबला ड्रॉ रहा. पहली पारी में बढ़त के आधार पर झारखंड को कुल तीन अंक मिले. झारखंड की टीम ग्रुप डी अंक तालिका में कुल 22 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. झारखंड का अगला मैच आठ नवंबर से बोकारो में बड़ौदा के खिलाफ होगा. झारखंड की टीम ने हैदराबाद को जीत के लिए 401 रन का कठिन लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 206 रन बना लिये थे, लेकिन समय पर्याप्त नहीं होने के कारण मैच को ड्रॉ घोषित किया गया. झारखंड की ओर से दूसरी पारी में सत्या सेतु ने 116 रन व शिखर मोहन ने 90 रनों की पारी खेली. संक्षिप्त स्कोर : झारखंड पहली पारी : 365, हैदराबाद पहली पारी : 291, झारखंड दूसरी पारी 326/9 (पारी घोषित), हैदराबाद दूसरी पारी 206/2.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version