अंडर-9 राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले के आठ खिलाड़ी शामिल
jamshedpur sports news chess . महाराष्ट्र शतरंज एसोसिएशन की ओर से पुणे में 37वीं अंडर-9 राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता (बालक-बालिका) का आयोजन किया जा रहा है.
जमशेदपुर. महाराष्ट्र शतरंज एसोसिएशन की ओर से पुणे में 37वीं अंडर-9 राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता (बालक-बालिका) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. टीम की मैनेजर की भूमिका पूर्वी सिंहभूम जिले की श्वेता आदित्य निभा रही हैं. इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिले के अभिज्ञान सिंह, रुद्रनील रॉय, अनिष्का, नायरा आदित्य, विवान बसाक, अद्रजी मोहंती, सौजन्या सुभाषनी पाल व जायरा अहमद हिस्सा ले रही है. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड से कुल 11 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें चतरा के अक्षिता व दिगांत और रांची के ऋषि भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है