अक्षेस ने सीवर, सेप्टिक कर्मियों को दिया सुरक्षा का प्रशिक्षण

Under Namaste scheme, Jamshedpur Access gave safety training to sewer and septic workers.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:01 PM

जमशेदपुर.

जमशेदपुर अक्षेस ने शनिवार को राष्ट्रीय यांत्रिक स्वच्छता इकोसिस्टम कार्य योजना (नमस्ते) के तहत, सीवर लाइन और सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारियों को काशीडीह डिपो में सुरक्षा प्रशिक्षण दिया. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत कर्मचारियों को औपचारिक और कुशल बनाने के अलावा, मानव मल के साथ सीधे संपर्क को खत्म करना, आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाइयां (ईआरएसयू) बनाना और उन्हें मजबूत करने कर्मचारियों को आजीविका के वैकल्पिक विकल्पों तक पहुंच सुनिश्चित करना शामिल है. जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप, गीता कुमारी, विकास कुमार, विक्की कुमार, डिवीजन मैनेजर मनोज शेखावत, आरके चौधरी, पंकज सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version