-
एक सप्ताह में रिपोर्ट. 19 काे लिया था सैंपल, 26 काे आयी रिपाेर्ट
-
लगातार ड्यूटी पर रहे, रविवार काे डीडीसी संग की बैठक
जमशेदपुर : बहरागाेड़ा प्रखंड के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनका सैंपल 19 जुलाई काे कलेक्ट किया गया था. 22 जुलाई काे सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. आठ दिन बाद रविवार काे उनकी रिपाेर्ट पॉजिटिव आयी है. उनके बारे में बताया जाता है कि उनका सैंपल लेने के बाद काेरेंटिन नहीं किया गया था.
काेरेंटिन नहीं किये जाने के कारण वे ड्यूटी पर थे. दाे दिन पूर्व जहां उन्हाेंने प्रखंड के कई विभागाें के साथ बैठकें की, वहीं रविवार काे नये डीडीसी के पहले बहरागाेड़ा दाैरा के साथ लंबे समय तक बैठकाें में शामिल रहे. उन्हें संभवत: टेल्काे जीटी हॉस्टल में भर्ती कराया गया है. उनके पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनकी पत्नी, बेटी आैर चार पड़ाेसियाें के भी सैंपल लिये गये हैं.
उन्हें रिपाेर्ट आने तक काेरेंटिन में रहने काे कहा गया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने स्वास्थ्य विभाग की जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये हैं. कहा कि जब किसी व्यक्ति काे संदिग्ध मान कर उसका सैंपल लिया गया, ताे उसे काेरेंटिन क्याें नहीं किया गया? काेरेंटिन सेंटर नहीं भेजने के अलावा उन्हें दायित्व पर बनाये रखा. सरकारी अधिकारी-कर्मचारी यदि इस तरह का काम करेंगे, ताे बाकी से क्या उम्मीद की जा सकती है. इस मामले की वे मुख्य सचिव से शिकायत करेंगे. अब कार्यालय काे सील करने, कंटेनमेंट जाेन बनाये जाने संबंधी तैयारियाें पर फैसला नहीं लिया गया. विभागीय अधिकारियाें ने बताया कि सीलिंग की प्रक्रिया साेमवार काे पूरी की जायेगी.