Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कौन सा भक्ति गीत सोशल मीडिया में बटोर रहा है सुर्खियां
Jharkhand News: वीडियो एलबम की शुरुआत सूर्योदय के मनोरम दृश्य के साथ हुई है. गीत गा रहे अर्जुन मुंडा ने खादी का कुर्ता-पायजामा पहन रखा है. गीत के बोल गुनगुना रहे मंत्री एक्शन में हाथ हिलाकर अभिवादन व वंदन करते दिख रहे हैं.
Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा गाया गया भक्ति गीत सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने भगवान कृष्ण-राधा पर ‘अपन मन की मैं जानू….सांसों की माला में सुमिरु में …आ पिया इन नैनन में …जिन नैनन में पिया बसे भला दूजा कौन समाय… नील गगन से भी परे सैया जी … अब किस्मत के हाथ में…’ गीत को भक्तिमय में अंदाज में गाया है. सोशल मीडिया पर 6.43 मिनट के इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री ने अपने अकाउंट से पोस्ट नहीं किया है, बल्कि यह कई अन्य अकाउंट पर चल रहा है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सम्मान में लगातार कमेंट आ रहे हैं. हर कोई इनकी प्रशंसा कर रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सफल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ कलाकार, खिलाड़ी व सामाजिक व्यक्ति भी हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा यह गीत कहां रिकॉर्ड किया गया, इसका खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व जमशेदपुर स्थित आवास में कई बार रिहर्सल कर इसे तैयार किया गया था. वीडियो एलबम की शुरुआत सूर्योदय के मनोरम दृश्य के साथ हुई है. गीत गा रहे अर्जुन मुंडा ने खादी का कुर्ता-पायजामा पहन रखा है. गीत के बोल गुनगुना रहे मंत्री एक्शन में हाथ हिलाकर अभिवादन व वंदन करते दिख रहे हैं. एलबम में उनके पीछे के दृश्य में मंदिर, मठ, धार्मिक स्थल, नदी-झरने आदि आ रहे हैं.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा धार्मिक, राष्ट्रीय व सामाजिक गीत बड़े आयोजन में गाते रहे हैं. टुसू मिलन समारोह में भी भी उन्हें मांदर लेकर गाते व बजाते देखा गया है. दीपावली-काली पूजा के बाद अर्जुन मुंडा घर में आयोजित समारोह में धार्मिक गीत की प्रस्तुति देते हैं. करीबियों के मुताबिक अर्जुन मुंडा जब भी अकेले होते हैं, खुद को ऐसे क्रियेशन में व्यस्त रखते हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra