23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को आ रहे जमशेदपुर, एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का देंगे तोहफा

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जमशेदपुर वासियों को ताेहफा देंगे. 23 मार्च को जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान से एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. साथ ही शहरबेड़ा से महुलिया फोरलेन का उद्घाटन भी करेंगे.

Jharkhand News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च, 2023 को जमशेदपुर स्थित पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक बनने वाले एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का बिष्टुपुर गोपाल मैदान से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री गडकरी दोपहर सवा दो बजे सोनारी हवाई अड्डे पर उतरेंगे. वहां से वह गोपाल मैदान पहुंचेंगे. यहां कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन का कार्यक्रम है. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर गोपाल मैदान में पांच हजार वर्गफीट का पंडाल व स्टेज बनाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दो घंटे शहर में रहेंगे.

10.02 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर

केंद्रीय मंत्री डिमना-पारडीह में 10.02 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर (फ्लाइओवर) के शिलान्यास के अलावा 44 किलोमीटर बनकर तैयार शहरबेड़ा से महुलिया फोरलेन का उद्घाटन भी करेंगे. कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी आमंत्रित किया गया. मंत्री सवा दो बजे सोनारी हवाई अड्डे में उतरेंगे व कार्यक्रम के उपरांत सवा चार बजे सोनारी हवाई अड्डा से रांची लौट जायेंगे.

डीसी ने तैयारी को लेकर की बैठक

डीसी विजया जाधव ने केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम केा लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक आदि के तैयारियों की समीक्षा शनिवार को की. इसमें सांसद विद्युत वरण महतो, एनएचएआइ के रीजनल ऑफिसर सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसके मिश्रा, पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एएस कपूर, एसएसपी प्रभात कुमार, एसडीओ पीयूष सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी आदि मौजूद थे.

Also Read: जमशेदपुर में वरीय शिक्षकों को मिल रहा है कनीय से कम वेतन, आंदोलन की दी चेतावनी

केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर तैयारी शुरू : प्रोजक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

वहीं, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि 23 मार्च को हो रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम को लेकर बिष्टुपुर गोपाल मैदान में पंडाल बनाने समेत अन्य तैयारी शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें