झारखंड : देश का पहला 10.04 km लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को झारखंड आ रहे हैं. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गाेपाल मैदान से देश का पहला 10 किमी से अधिक लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर समेत नौ योजनाओं का शिलान्यास एवं एक योजना का लोकार्पण करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 6:16 AM

Jharkhand News: गुरुवार 23 मार्च, 2023 को बिष्टुपुर गोपाल मैदान से जमशेदपुर समेत राज्य में नौ बड़े आधारभूत संरचना की नौ योजनाओं का शिलान्यास एवं एक योजना का लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ऑनलाइन समारोह के दौरान करेंगे. कुल 3800 करोड़ की लागत वाली योजनाओं में देश का पहला 10.04 किलोमीटर लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर (डबल रोड का फ्लाई ओवर) का निर्माण अगले दो वर्षों होना है. इससे झारखंड-ओडिशा-बंगाल की लाइफ लाइन एनएच 33 में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी.

दोपहर 2.15 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी

नितिन गडकरी गुरुवार दोपहर रांची से जमशेदपुर के लिए उड़ान भरेंगे. यहां 2.10 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. दोपहर 2.20 बजे सोनारी एयरपोर्ट से सीधे बिष्टुपुर गोपाल मैदान जायेंगे. यहां 3800 करोड़ की आधारभूत योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. अपराह्न 4.00 बजे गोपाल मैदान से लौटेंगे. अपराह्न 4.10 सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अपराह्न 4.15 बजे सोनारी से रांची के लिए उड़ान भरेंगे.

Also Read: नितिन गडकरी का आ गया फाइनल शेड्यूल, झारखंड को देंगे 9400 करोड़ से अधिक की सौगात, ये है पूरा कार्यक्रम

इसका होगा लोकार्पण

रांची-महुलिया के जमशेदपुर(शहरबेड़ा)-महुलिया 44 किलोमीटर फोर लेन-465 करोड़ रुपये लागत.

इसका शिलान्यास होगा

– कालीमंदिर (आसबनी)-डिमना चौक-बालीगुमा (देवघर) फोर लेन डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण-1876 करोड़ रुपये लागत

– मनोहरपुर-बानो-कोलेबिरा मार्ग का निर्माण (एनएच 32 में 78 किलोमीटर लंबाई, 514 करोड़ रुपये लागत

– फुलडुंगरी (एनएच 33) से झांटी झरना वाया बुरुडीह पथ का निर्माण, 24 किलोमीटर लंबाई,105 करोड़ रुपये लागत

– तालाबुरू में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, एनएच 75इ, 98 करोड़ लागत

– बिस्टामपुर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण ( एनएच 75इ) लागत 92करोड़ रुपये

– हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर -नोवामुंडी-बोकनाहाथी चौक मार्ग का निर्माण,एनएच 320) लंबाई 41किलोमीटर 423 करोड़ रुपये लागत

– इलिगडा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण (एनएच75इ) 100 करोड़ रुपये लागत

– जोड़ापोखरा में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण(एनएच 75) लंबाई 2 किलोमीटर का निर्माण. 97 करोड़ लागत

– भुइयांसिनान से सुसनी वाया हाथीखेड़ा पथ का निर्माण, 22 किलोमीटर लंबाई,74 करोड़ रुपये लागत

ये रहेंगे उपस्थित

समारोह में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के राज्यमंत्री जनरल डॉ बीके सिंह, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,पीएचइडी मंत्री मिथिलेश ठाकुर, महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश,रांची सांसद संजय सेठ,सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, ईंचागढ़ विधायक सबिता महतो,तोरपा विधायक कोचे मुंडा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम किस्कू,घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version