Jamshedpur news. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का पांच को बजट के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन

पांच को साकची बिरसा चौक पर बजट प्रस्तावों की प्रतियां जलाने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:58 PM
an image

Jamshedpur news.

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों की बैठक रविवार को टिनप्लेट यूनियन कार्यालय में राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की ओर से केंद्रीय बजट की निंदा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि देश के मजदूर वर्ग की चिंताओं और दुर्दशा को संबोधित किये बिना लूट को बढ़ावा देने की एक भ्रामक चाल है. केंद्रीय बजट की निंदा करते हुए वक्ताओं ने मजदूरों और अन्य वर्गों के लोगों से आह्वान किया कि वे पांच फरवरी को पूरे देश में सामूहिक रूप से मजदूरी विरोधी, जन विरोधी, राष्ट्र विरोधी बजट के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध में शामिल हों.

पांच फरवरी को दोपहर 12 बजे साकची बिरसा चौक पर विशाल विरोध-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. इसमें बजट प्रस्तावों की प्रतियां जलायी जायेगी. चार श्रम कोडों को लागू करने के प्रयास को रोकने के लिए और अधिक तीव्र संघर्ष करने की घोषणा की जायेगी.

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की मांग के अनुसार बजट में किसानों के लिए वैधानिक एमएसपी, शहरी रोजगार गारंटी योजना, सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए कदम, असंगठित, अनुबंधित, अनौपचारिक और ठेका श्रमिकों के लिए ठोस सुझाव, स्कीम वर्करों के लिए एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, ईपीएफ के तहत पेंशन में बढ़ोतरी व पेट्रोलियम उत्पाद शुल्क दरों में कटौती के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गयी.

बैठक को राकेश्वर पांडे, विस्वाजीत देब, संजय कुमार, नागराजू, अंबुज कुमार ठाकुर, हीरा अरकाने, धनंजय शुक्ला, विक्रम कुमार सिंह, बिनोद राय, परविंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, अंजनी कुमार, उषा सिंह, रश्मि कुमारी, प्रिया महतो, मनीष कुमार, निरंजन महापात्र, संग्राम किशोर दास, राजीव कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version