एक मई को सभी कंपनियों की यूनियन मिलकर निकालेंगी रैली

Unions will hold a rally together on May 1st

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:23 AM

मजदूर दिवस को लेकर झारखंड प्रदेश इंटक की बैठक

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

झारखंड प्रदेश इंटक की बैठक अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय की अध्यक्षता में तार कंपनी यूनियन कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिये विचार-विमर्श किया गया. बैठक में राष्ट्रीय महिला इंटक अध्यक्ष देविका सिंह, प्रदेश इंटक के महामंत्री महेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, जम्मी भास्कर, तार कंपनी अध्यक्ष श्रीकांत सिंह, महामंत्री बिनोद राय, हरेंद्र प्रताप सिंह, रामाश्रय प्रसाद, संजीव श्रीवास्तव, बिजय कुमार राजेश सिंह सहित कई ने अपने विचार रखे. अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कहा कि जमशेदपुर के सभी कंपनियों के यूनियन को एक साथ मिलकर 1 मई को रैली एवं आमसभा के कार्यक्रम आयोजित कर मजदूर हित में महापुरुषों के त्याग एवं संघर्ष को जीवित रखना है लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण हमें जिला प्रशासन से कार्यक्रम आयोजित करने के लिये अनुमति लेनी पड़ेगी. कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सभी मजदूर यूनियन को इसकी जानकारी दी जायेगी. इसके लिये प्रदेश इंटक का प्रतिनिधिमंडल अनुमंडलाधिकारी से शुक्रवार को मुलाकात करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version