Jamshedpur news. असंगठित कामगार यूनियन ने किया नितेश राज को सम्मानित
टाटा स्टील कंपनी में सभी कैंटीन का रेट बढ़ने के बावजूद ठेका मजदूरों का रेट नहीं बढ़ा
Jamshedpur news.
टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज को सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन ने शॉल ओढ़ा और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. यूनियन के उपाध्यक्ष चंदन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय जाकर मजदूर नेता नितेश राज को सम्मानित किया. टाटा स्टील कंपनी में सभी कैंटीन का रेट बढ़ने के बावजूद ठेका मजदूरों का रेट नहीं बढ़ा. नितेश राज ने कैंटीन रेट को लेकर प्रबंधन के समक्ष मामले को रखा था. प्रतिनिधिमंडल में चंदन पांडेय, सौरव झा, राजू कुमार, अभिषेक कुमार, दीपू कुमार, चिंटू तिवारी, अमन कुमार, नीतीश सिंह, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है