जमशेदपुर : डीलरों को भीगा चावल देने पर हंगामा, एजीएम ने गलती मान बदला खाद्यान्न

बर्मामाइंस भारतीय खाद्य निगम के ओपर रेलवे कंटेनर साइडिंग में रैक से उतारने के क्रम में बारिश में चावल व गेहूं की बोरियां भीग गयी थी.यहां से पूरे कोल्हान में खाद्यान्न आपूर्ति की जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2023 10:12 AM

Jamshedpur News: बर्मामाइंस राज्य खाद्य निगम के गोदाम से भुइयांडीह छायानगर के राशन कार्डधारियों को बांटने के लिए भीगा चावल का आवंटन देने का मामला सामने आया है. छायानगर के डीलर उमेश साहू ने भीगा चावल आवंटित करने पर गोदाम के एजीएम के सामने विरोध दर्ज कराया और हंगामा किया. वह भीगा चावल नहीं लेने पर अड़े रहे. बाद में एजीएम राखल साव के भीगा चावल वापस लेने और सूखा चावल देने पर मामला शांत हुआ. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने एजीएम को बर्मामाइंस एफसीआइ को भीगा चावल लौटने को कहा है.

उन्होंने भीगा चावल आवंटित करने की जांच रिपोर्ट मांगी है. मंगलवार को साकची के पीडीएस डीलर उमेश साहू को गोदाम से दी गयी बोरियों में भीगा चावल था. मालूम हो कि बीते सप्ताह बर्मामाइंस भारतीय खाद्य निगम के ओपर रेलवे कंटेनर साइडिंग में रैक से उतारने के क्रम में बारिश में चावल व गेहूं की बोरियां भीग गयी थी.यहां से पूरे कोल्हान में खाद्यान्न आपूर्ति की जाती है.

धोती-साड़ी व गमछा के 692 बंडल लेकर चालक फरार

जमशेदपुर. सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग की सोना सोबरन योजना का 346 पीस साड़ी, 208 पीस धोती, 138 पीस गमछा मिलाकर 692 पीस का बंडल लेकर टेंपो चालक (जेएच22बी8813) गायब हो गया. घटना बर्मामाइंस राज खाद्य निगम गोदाम से बिरसानगर जाने के बीच घटी. मंगलवार 10.30 बजे गोदाम से बिरसानगर पीडीएस डीलर पुरन साहू के गोदाम तक पहुंचाने के लिए टेंपो चालक को धोती, साड़ी व गमछा का बंडल दिया गया था. शाम तक डीलर के गोदाम तक टेंपो नहीं पहुंचा. गोदाम पहुंचकर सीसीटीवी खंगाला व टेंपो चालक के खिलाफ केस करने डीलर सिदगोड़ा थाना गया. पुलिस ने उसे बर्मामाइंस भेज दिया. फिर गोलमुरी थाना भेजा गया, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई.

चार घंटे तक वह भटकता रहा. जांच में टेंपो चालक का पता पहले आदित्यपुर निकला. फिर पता चला कि वह टेंपो छोटा गोविंदपुर स्टैंड से चलता है. बुधवार देर शाम फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला सचिव मनोज गुप्ता ने टेल्को खड़ंगाझाड़ से आरोपी टेंपो चालक को पकड़ा. चालक ने सामान को बेचने की बात कबूली. उसे टेल्को पुलिस को सौंप दिया गया.

Also Read: जमशेदपुर : छुट्टी के बाद क्लासरूम में बंद रह गया कक्षा तीन का छात्र, पुलिस ने निकाला

Next Article

Exit mobile version