अर्बन सर्विसेज और झारखंड बयार की टीमों ने दर्ज की जीत
जमशेदपुर. जेएसए फुटबॉल लीग के ए डिवीजन वर्ग में रविवार को दो मैच खेले गये. टिनप्लेट मैदान में खेले गये ग्रुप-ए के मैच में अर्बन सर्विसेज की टीम ने आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब को 3-2 से मात दी.
जमशेदपुर. जेएसए फुटबॉल लीग के ए डिवीजन वर्ग में रविवार को दो मैच खेले गये. टिनप्लेट मैदान में खेले गये ग्रुप-ए के मैच में अर्बन सर्विसेज की टीम ने आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब को 3-2 से मात दी. अर्बन सर्विसेज की ओर से सोनाराम बानरा, दशमत हांसदा और संतोष मुर्मू ने एक-एक गोल किया.आदिवासी ऋतुई की ओर से शिवचरण हांसदा ने दो गोल दागे. वहीं, आर्मरी मैदान में खेले गये ग्रुप-बी के एक मैच में झारखंड बयार की टीम ने सिदो-कान्हू मेमोरियल क्लब को 2-0 से हराया. झारखंड बयार के लिए दोनों गोल किशुन हांसदा ने किया. सोमवार को सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब का सामना अरुणा समिति गोपाल मैदान में होगा. डोबो संग्राम संघ और जमशेदपुर फुटबॉल एकेडमी के बीच मैच टिनप्लेट मैदान में खेला जायेगा. यह दोनों मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है