जमशेदपुर में बोलीं अमेरिकी कांसुलेट मेलिंडा पावेक, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने पर मिलकर करेंगे काम

रौनी डिकॉस्टा ने कहा कि कोविड के पहले काफी म्यूजिशियन आते थे, वह सिलसिला बंद हो गया है. उसे चालू किया जाना चाहिए. मेलिंडा पावेक ने कहा कि वे भारतीय छात्र अमेरिका में जाकर बेहतर शिक्षा हासिल कर सके, व्यवसाय बढ़े समेत अन्य मुद्दों पर अमेरिका नेतृत्व से बात करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2023 11:42 AM

इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आइएसीसी) द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यूएस कांसुलेट जनरल कोलकाता मेलिंडा पावेक ने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध काफी घनिष्ठ हो गये हैं, इन्हें आपसी संबंधों में और कैसे बेहतर बनायें, इस पर हम सभी को मिलकर काम करना है. कोविड के कारण काफी गतिविधियां ठप हो गयी थी, जिन्हें फिर से शुरु किया जायेगा. बिष्टुपुर स्थित होटल में गुरुवार को आइएसीसी द्वारा झारखंड में उभरते अवसर का उपयोग कैसे यूएस से मिलकर करे के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया था.

सेमिनार का संचालन तापस साहू ने किया. इस दौरान वहां जमशेदपुर चेप्टर के चेयरमैन नकुल कमानी, वाइस चेयरमैन संजीव रमन, कपिल कॉल, शरत चंद्रन, कुणाल षाड़ंगी, राजीव अग्रवाल, ज्ञान तनेजा, शरत चंद्रन, रौनी डिकॉस्टा, एके श्रीवास्तव, ज्ञान तनेजा, देवांग गांधी, किलोल कमानी समेत अन्य काफी सदस्य मौजूद थे.

आइएसीसी की बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने यूएस कांसुलेट जनरल कोलकाता मेलिंडा पावेक से मांग की कि वे ठप हुई गतिविधियों को फिर से शुरू करायें. रेगुलर मीटिंग होनी चाहिए. अमेरिका में व्यवसाय संबंध नियम काफी कठोर हैं, जिन्हें कुछ शिथिल किया जाना चाहिए. रौनी डिकॉस्टा ने कहा कि कोविड के पहले काफी म्यूजिशियन आते थे, वह सिलसिला बंद हो गया है. उसे चालू किया जाना चाहिए. मेलिंडा पावेक ने कहा कि वे भारतीय छात्र अमेरिका में जाकर बेहतर शिक्षा हासिल कर सके, व्यवसाय बढ़े समेत अन्य मुद्दों पर अमेरिका नेतृत्व से बात करेंगी.

Also Read: जमशेदपुर में देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन उद्योग की स्थापना के लिए एमओयू आज, 354 करोड़ रुपये का होगा निवेश

यूएस कांसुलेट जनरल कोलकाता मेलिंडा पावेक ने अपने संबोधन में जमशेदपुर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जैसा सोचा था, उससे कहीं बेहतर देखने को मिला. उनकी वर्षों से जमशेदपुर आने की तमन्ना थी, उन्होंने अपने पिता से इस शहर के बारे में काफी कुछ सुन रखा था, वह खुश किस्मत है कि पिता के पहले वह पहुंच गयी. उन्होंने वादा किया कि वे अपने पिता को भी यहां जरूर लायेंगी. मेलिंडा पावेक ने कई कंपनियों का जिक्र किया, जिनका उन्होंने दौरा किया.

झारखंड-बिहार समेत पूर्वोत्तर का है प्रभार

मेलिंडा पावेक ने कोलकाता स्थित अमेरिकी दूतावास में काउंसेल जनरल का पदभार संभाला है. वे बिहार झारखंड व पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत में बेहतर भारत-अमेरिका संबंधों के लिए जिम्मेदार हैं. इसके पहले वे जापान के टोकियो में अमेरिकी दूतावास में थीं. कोलकाता में अमेरिका की काउंसेल जनरल बनीं मेलिंडा ने कहा कि वए पूर्वी व पूर्वोत्तर में भारत-अमेरिका संबंधों को बेहतर बनायेंगी. पावेक बिहार, झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वोत्तर के सात राज्यों में भारत-अमेरिका संबंधों को बेहतर बनाने के लिए जिम्मेदार निभा रही हैं.

Also Read: एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2023: एक्सएलआरआई व आईआईटी धनबाद समेत झारखंड के 5 शिक्षण संस्थान टॉप-100 में

एक्सएलआरआइ का आज दौरा करेंगी मेलिंडा पावेक

अमेरिका की काउंसेल जनरल मेलिंडा पावेक शुक्रवार को एक्सएलआरआइ जमशेदपुर का दौरा करेंगी. इस दौरान वह एक्सएलआरआइ के इ-सेल के विद्यार्थियों को सप्लाई चेन मैनेजमेंट की चुनौतियों के साथ इस क्षेत्र में क्या कुछ संभावनाएं हैं, इस पर चर्चा करेंगी. इसके साथ ही खास तौर पर जनजातीय उद्यमिता को लेकर भी वह देश के भावी मैनेजरों के साथ अपनी विजन प्रस्तुत करेंगी. एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जनजातीय लोगों को भी उद्यमिता से जोड़ने की दिशा में सरकार के साथ ही हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में संस्थान की ओर से भी एक पहल की जा रही है. अमेरिकी महा वाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक यूएस में उच्च अध्ययन के लिए विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क कार्यशालाएं, पाठ्यक्रम, शैक्षिक मार्गदर्शन, एसटीईएम, शिक्षा, उद्यमिता से जुड़ी जानकारी भी देंगी.

Next Article

Exit mobile version