झारखंड : उत्पाद सिपाही बहाली में एक और मौत, दौड़ पूरी करने के बाद बिगड़ गयी थी युवक की तबीयत

Utpad Sipahi Bahali Death: रांची में आयोजित उत्पाद सिपाही की दौड़ में शामिल होने के बाद जमशेदपुर के युवक की मौत हो गयी. शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

By Sameer Oraon | September 14, 2024 9:35 AM

Utpad Sipahi Bahali Death अशोक झा, जमशेदपुर: उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में एक और मौत हो गयी है. मामला राजधानी का है. दरअसल जमशेदपुर का एक युवक बहाली की दौड़ में भाग लेने के लिए रांची आया था. लेकिन दौड़ पूरी करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन फानन में उसे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. युवक की पहचान मुरामुल्ला सुरैया उर्फ बाला के रूप में हुई है.

52 मिनट में पूरा किया था रनिंग

मृत युवक उत्पाद सिपाही (Utpad Sipahi) के लिए शारीरिक योग्यता परीक्षा के तहत दौड़ में शामिल हुआ था. उन्होंने 52 मिनट में अपना रनिंग पूरा किया. इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. वहां पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया. लेकिन 14 सितंबर की सुबह उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी.

11 सितंबर की रात को निकला था घर से

जानकारी मुताबिक वह 11 सितंबर की रात को अपने दोस्तों के साथ रांची में आयोजित उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती में भाग लेने लिए निकला था. गुरुवार सुबह 7:30 बजे वह दौड़ में शामिल हुआ. लेकिन उसके बाद ही उसकी बिगड़ने लगी थी. मृतक के दोस्तों ने बताया कि मृत युवक मुरामुल्ला किसी तरह का नशा नहीं करता था. वह हर दिन बर्मामाइंस में प्रैक्टिस करता था. तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था. परिवार के पालन- पोषण की जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर थी. उसके पिता गुदड़ी सिलाई का काम करते हैं.

Also Read: हिमंता विश्वा सरमा का ऐलान- उत्पाद सिपाही दौड़ बहाली में मृत अभ्यर्थियों के परिजनों को एक-एक लाख देगी भाजपा

Next Article

Exit mobile version