24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: XLRI में वैकेंसी, इन पदों के लिए आप भी करें आवेदन

XLRI जमशेदपुर और दिल्ली-एनसीआर कैंपस के लिए शिक्षकों की बहाली निकली है. इसके तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए बहाली होगी. विभिन्न विषयों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.

Jharkhand News: देश का सर्वश्रेष्ठ निजी बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई (XLRI) में शिक्षकों की बहाली होगी. इसको लेकर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए बहाली होगी. इन्हें जमशेदपुर और दिल्ली-एनसीआर कैंपस में पदस्थापित किया जायेगा.

इन विषयों के लिए चाहिए प्रोफेसर

जानकारी के अनुसार, जेनरल मैनेजमेंट ( बिजनेस एथिक्, बिजनेस लॉ, इंडस्ट्रियल लॉ, बिजनेस कम्यूनिकेशन ), स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, फाइनांस, इकोनॉमिक्स, इनफॉर्मेशन सिस्टम, बिजनेस अनालिटिक्स, प्रोडक्शन, ऑपरेशंस एंड डिसिजन साइंसेज, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, ऑर्गेनाइजेशन बिहेवियर, इनोवेशन, इंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस के क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उम्मीदवारों का चयन एक्सएलआरआइ प्रबंधन द्वारा इंटरव्यू व अन्य पैमाने पर जांचने के बाद की जायेगी. चयनित उम्मीदवारों का वेतन उनकी योग्यता व संस्थान के नियमों के अनुसार दी जायेगी.

Also Read: 6 मल्टीनेशनल कंपनियों की समस्याओं का निदान ढूंढेंगे XLRS, पटमदा के सब्जी विक्रेताओं पर होगा रिसर्च

क्या है योग्यता

उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी से पीएचडी होना अनिवार्य है. साथ ही कम से कम तीन वर्षों का टीचिंग, रिसर्च या इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस हो. बगैर अनुभवी पीएचडी उम्मीदवार भी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बहाल हो सकते हैं. इंडस्ट्री से जुड़े उम्मीदवारों को सरकारी, पीएसयू या फिर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन में न्यूनतम छह साल कार्य करने का अनुभव हो. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए बैचलर डिग्री व मास्टर डिग्री में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवारों के शानदार एकेडमिक रिकार्ड भी अनिवार्य किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें