15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में 3% लोगों ने अब तक नहीं लिया है पहला डोज, जानें किस इलाके की क्या है स्थिति

16 जनवरी से पूरे राज्य में वैक्सीनेशन शिविर लगा कर कोरोना का टीका दिया जा रहा था लेकिन 3 फीसदी लोगों ने अब तक टीके के पहला डोज नहीं लिया है, जबकि 19 फीसदी लोगों ने अब तक दूसरा डोज नहीं लिया है

जमशेदपुर ; कोरोना से बचाव के लिए जिले में शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जिले में 16 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. पांच मार्च 2022 तक जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 16,32,840 लोगों ने वैक्सीन की फर्स्ट डोज ले ली थी, जो लक्ष्य का 97 प्रतिशत है.

वहीं, 13,21,653 लोगों ने सेकेंड डोज ले ली है, जो लक्ष्य का 81 प्रतिशत है. जिले में 18 से अधिक उम्र वाले 16,77,341 लोगों को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया था. जिन तीन प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है, उन तक पहुंचने के लिए एमपीडब्ल्यू को लगाया जायेगा.

66 प्रतिशत बच्चों ने ले ली है फर्स्ट डोज

जिले में 15 से 17 वर्ष के 1,66,751 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया था. पांच मार्च तक इसमें से 1,10388 बच्चों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज दे दी गयी है, जो लक्ष्य का 66 प्रतिशत है. वहीं, 58,020 बच्चों को वैक्सीन की सेकेंड डोज दी जा चुकी है, जो लक्ष्य का 53 प्रतिशत है.

18 वर्ष से अधिक

97% को फर्स्ट डोज

81% को सेकेंड डोज

6,77,341 को टीका देने का लक्ष्य

प्रखंड लक्ष्य फर्स्ट डोज सेकेंड डोज

बहरागोड़ा 1,27,611 1,26,815 99,253

चाकुलिया 91,471 94,226 61,481

धालभूमगढ़ 60,996 58,479 36,365

डुमरिया 45,421 39,199 20,840

घाटशिला 94,971 93,543 72,557

जुगसलाई 1,77,029 1,92,913 1,57,206

मुसाबनी 78,287 70,432 50,056

पटमदा 1,11,043 1,13,132 74,258

पोटका 1,45,933 1,22,731 91,253

अर्बन 7,44,579 7,21,370 6,58,384

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें