एएनएम को दी जा रही ट्रेनिंग
जमशेदपुर :
जिले में चल रहे 17 हेल्थ वेलनेस सेंटर में बहुत जल्द टीकाकरण शुरू होगा. इसको लेकर हेल्थ वेलनेस सेंटर में कार्यरत नर्सों को ट्रेनिंग दी जा रही है. सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि जिले में नर्सों को ट्रेनिंग देने के दौरान टीकाकरण की तकनीकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले में व्यापक स्तर पर टीका लगाने की तैयारी कर रहा है. उसी कड़ी में अब हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी टीकाकरण की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए नजदीकी वैक्सीन सेंटर से वैक्सीन उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी जिले के शहरी व ग्रामीण सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का कार्य किया जाता है. हेल्थ वेलनेस सेंटर में इसको शुरू करने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वैसे बच्चे व गर्भवती महिलाएं जो टीका से वंचित रह जाते है, उनको टीका लगाया जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है