वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साकची जेल चौक के पास रीजनल वैक्सीन सेंटर व जिला शीत शृंखला भंडार चलाया जा रहा है. इन दोनों सेंटरों से पूरे जिले व कोल्हान में वैक्सीन भेजा जाता है. वहीं दोनों वैक्सीन सेंटर की स्थिति खराब है. दोनों सेंटर में सामान जहां-तहां बिखरा हुआ है. इससे कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं जिला शीत शृंखला भंडार के पास टूटे हुए शेड में रखा लाखों का वैक्सीन बॉक्स व वैक्सीन करियर रखे-रखे खराब हो रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि टूटे शेड को बनाने के लिए कई बार सिविल सर्जन को लिखित दिया गया है, इसके बाद भी आज तक नहीं बना है.रीजनल वैक्सीन सेंटर में एक अलमारी तक नहीं
साकची पुराने सिविल सर्जन ऑफिस परिसर में चल रहे रीजनल वैक्सीन सेंटर में एक अलमारी तक नहीं है. इस कारण कर्मचारियों द्वारा कूट के बॉक्स में संबंधित कागजात व फाइल को रखा जा रहा है. वहीं पूरे वैक्सीन सेंटर में एसी तक नहीं लगी है. इसके साथ ही पूरे सेंटर में जहां-तहां सामान बिखरा हुआ है. इससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों को काम करने में काफी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही वैक्सीन सेंटर में लगी मशीन की भी खराब होने की संभावना बनी रहती है.टूटे शेड में रखा लाखों का वैक्सीन बॉक्स व वैक्सीन करियर हो रहे खराब
साकची स्थित जिला शीत शृंखला भंडार के पास एक शेड बनाये गये हैं. वह शेड पूरी तरह से टूट गया है. उसके अंदर लगभग लगभग 150 वैक्सीन बॉक्स व 450 वैक्सीन करियर रखा हुआ है, जो खराब हो रहा है. वहीं बरसात के दौरान उसके खराब होने की संभावना ज्यादा बनी हुई है. कर्मचारियों के अनुसार जिस तरह बॉक्स रखा गया है, नियम के अनुसार वैसे नहीं रखाना है. इस तरह रखने से बॉक्स में लगा रबड़ खराब हो जाते हैं, जिससे पूरा बॉक्स खराब हो जायेगा. इसके साथ ही वैक्सीन करियर पूरे शेड में बिखरा हुआ है. इसको देखने वाला कोई नहीं है.कोट
जिला शीत शृंखला भंडार के पास बना शेड टूटा हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है. जानकारी लेने के बाद इसे बनवाया जायेगा.– डॉ जुझार मांझी, सिविल सर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है