Loading election data...

Vande Bharat Express: थम नहीं रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, तीन जगहों पर टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव

Vande Bharat Express: टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदेभारत एक्सप्रेस पर तीन जगहों पर पथराव किया गया है. इससे यात्रियों में दहशत है. 27 अक्टूबर को डांगुवापोशी के पास और 28 अक्टूबर को वापसी में मलुका स्टेशन के पास पत्थरबाजी की गयी. आरपीएफ ने जांच में तीन जगहों पर शीशे टूटे हुए पाए.

By Guru Swarup Mishra | October 28, 2024 9:05 PM
an image

Vande Bharat Express:जमशेदपुर-टाटानगर-ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक ही दिन में तीन बार पथराव किया गया. इस घटना से ट्रेन के यात्री सहमे हुए दिखे. यह ट्रेन 27 अक्टूबर को दोपहर 2.50 बजे खुली और फिर वह ब्रह्मपुर पहुंची. इस बीच डांगुवापोशी (चाईबासा के आगे) के पास ट्रेन पर किसी ने पत्थर चलाया, जिससे एक बोगी का कांच टूट गया. इसकी सूचना आरपीएफ को मिली. आरपीएफ की टीम ने इसकी जांच की. इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया.

तीन जगहों पर कांच टूटा मिला

28 अक्टूबर की सुबह जब यही ट्रेन सुबह 5.15 बजे खुली और दोपहर में टाटानगर पहुंची. इस दौरान ट्रेन पर दो बार पथराव किया गया. एक बार मलुका स्टेशन के पास और एक बार किसी और स्टेशन के पास पथराव हुआ. जब ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो तीन जगहों पर ट्रेन का कांच टूटा हुआ मिला. इसके बाद ट्रेन की आरपीएफ ने जांच की. आरपीएफ की टीम पथराव वाले जगहों पर स्थानीय लोगों से बात कर रही है.

एक माह में कई बार हो चुका है पथराव

18 सितंबर से टाटानगर-ब्रह्मपुर ट्रेन चल रही है. पहले दिन ही खुर्दा स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव हुआ था. टाटानगर-पटना वंदेभारत ट्रेन पर 3 अक्टूबर को कोडरमा के पास पत्थरबाजी हुई थी. ट्रायल के दौरान भी पटना-टाटा वंदे भारत पर गया के पास पथराव हुआ था. इसके अलावा रांची-हावड़ा वंदे भारत और राउरकेला-पुरी वंदेभारत ट्रेन पर एक-एक बार पथराव हो चुका है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: सीईओ के रवि कुमार बोले, डुमरी मामले में चुनाव आयोग को भेजी गयी आयुक्त की रिपोर्ट

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में इस एनडीए प्रत्याशी के काफिले से हथियार और कारतूस जब्त, तीन के खिलाफ FIR दर्ज

Exit mobile version