Vande Bharat Express: टाटानगर से पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जल्द चलेगी टाटा-पुरी वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Express: झारखंड के टाटानगर से बिहार के पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. इसके साथ ही टाटा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलेगी. चक्रधरपुर में दो सेट रैक पहुंच गया है. लोगों में उत्सुकता बढ़ गयी है. सभी को तारीखों की घोषणा का इंतजार है.

By Guru Swarup Mishra | July 26, 2024 10:05 PM

Vande Bharat Express: जमशेदपुर-झारखंड के टाटानगर से पटना के साथ ही टाटा-पुरी के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन हो सकता है. वंदेभारत के दो-दो रैक को चक्रधरपुर स्टेशन के पास खड़ा कर दिया गया है. इसके बाद लोगों में ट्रेन को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है. लोगों को घोषणा का इंतजार है. इसके अलावा अन्य सारे बिंदुओं की समीक्षा पूरी कर ली गयी है. बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड द्वारा एक साथ कई वंदेभारत ट्रेनों की शुरुआत करने की घोषणा की गयी है. इसको लेकर तिथियों का ऐलान एक साथ किया जायेगा.

वंदे भारत ट्रेन यहां के लोगों की थी डिमांड

सांसद विद्युतवरण महतो ने बताया है कि रेलवे द्वारा कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत टाटा से डायरेक्टर ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस यहां के लोगों की डिमांड थी, जिसको पूरा किया जा रहा है. वर्तमान में टाटानगर से एकमात्र वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जो रांची से हावड़ा के बीच चलती है. इसका बोर्डिंग टाटानगर से है. रेलवे के अधिकारियों ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार किया और कहा है कि अभी बोर्ड के आदेश का इंतजार है.

दो ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट

रेलवे के आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के कारण दो ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. ट्रेन संख्या 08680 व 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल 30 जुलाई, दो और चार अगस्त को रद्द रहेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 08671 व 08672 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू स्पेशल दो अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03594 व 03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल 29, 30 और 31 जुलाई के अलावा 3 अगस्त और 4 अगस्त को शॉर्ट टर्मिनेट की गयी है. यह ट्रेन आद्रा तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 18024 व 18023 एनएससीबी गोमोह-खड़गपुर-एनएससीबी गोमोह एक्सप्रेस दो अगस्त को चंद्रकोना रोड तक ही चलेगी. ट्रेन संख्या 08174 व 08652 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई, एक और दो अगस्त आद्रा में समाप्त होगी. यह ट्रेन आद्रा से ही शुरू होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 29 जुलाई से 4 अगस्त तक डायवर्ट होकर चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी.

रेलवे ने टाटा-बनारस समेत कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तिथि बढ़ायी


यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शुरू की गयी स्पेशल ट्रेनों की मियाद को बढ़ा दी गयी है. ये सभी ट्रेनें जुलाई तक ही संचालित होनी थी, लेकिन इसके परिचालन की तिथियों को बढ़ा दिया गया है. इसके तहत संतरागाछी-पुरी स्पेशल 25 अक्तूबर तक, पुरी-संतरागाछी स्पेशल 26 अक्तूबर तक, भंजपुर-पुरी स्पेशल 31 अक्तूबर तक, पुरी-भंजपुर स्पेशल 1 नवंबर तक, शालीमार-भंजपुर स्पेशल 31 अक्तूबर तक, भंजपुर-शालीमार स्पेशल 2 नवंबर तक, शालीमार-पुरी स्पेशल 27 अक्तूबर तक, पुरी-शालीमार स्पेशल 28 अक्तूबर तक, संतरागाछी-दीघा स्पेशल 26 अक्तूबर, दीघा-संतरागाछी स्पेशल 26 अक्तूबर, संतरागाछी-दीघा स्पेशल 27 अक्तूबर, दीघा-संतरागाछी स्पेशल 27 अक्तूबर, टाटानगर-वाराणसी स्पेशल 29 अगस्त, वाराणसी-टाटानगर स्पेशल 29 अगस्त, हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल 15 अगस्त, यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल 17 अगस्त तक चलती रहेगी.

Also Read: Vande Bharat Train: झारखंड के टाटानगर से पटना के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, चक्रधरपुर में है रैक, केसरिया रंग की है बोगी

Next Article

Exit mobile version