15 अगस्त से टाटानगर से पटना के बीच दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, 10 से होगा ट्रायल
टाटानगर से पटना के लिए वंदेभारत ट्रेन 15 अगस्त से दौड़ेगी. इसकी तिथि तय कर दी गयी है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी अब तक रेलवे की ओर से नहीं दी गयी है. वंदेभारत के परिचालन को लेकर रेलवे रैक चक्रधरपुर में पहुंच गया है.
वंदेभारत को लेकर कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी
टाटानगर में वंदेभारत का मेंटेनेंस हब बनाने की तैयारी
जमशेदपुर :
टाटानगर से पटना के लिए वंदेभारत ट्रेन 15 अगस्त से दौड़ेगी. इसकी तिथि तय कर दी गयी है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी अब तक रेलवे की ओर से नहीं दी गयी है. वंदेभारत के परिचालन को लेकर रेलवे रैक चक्रधरपुर में पहुंच गया है. सूत्रों के मुताबिक, 10 अगस्त से इसका ट्रायल शुरू होगा. अभी पटना से टाटानगर का सफर साढ़े 10 से 11 घंटे में पूरी होती है. वंदेभारत से यह सफर साढ़े छह से सात घंटे में पूरी होगी. वैसे टाटा-भुवनेश्वर वंदेभारत को भी दौड़ाने की योजना पर काम चल रहा है. लेकिन वर्तमान में टाटा-पटना को लेकर तैयारी की गयी है. इसको लेकर टाटानगर स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी गयी है.टाटानगर को प्रमुख मेंटेनेंस हब के रूप में किया जा रहा विकसित
वॉशिंग लाइन नंबर एक पर ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए ट्रैक्शन तार लगाए जा रहे हैं और 22 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक उपकरण भी लगाए गए हैं. टाटानगर को वंदेभारत ट्रेन के प्रमुख मेंटेनेंस हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके लिए वॉशिंग लाइन नंबर-एक में 10 अगस्त तक ट्रैक्शन तार लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे चक्रधरपुर से ट्रेन के कोच को टाटानगर लाकर उसकी धुलाई और मरम्मत की जा सकेगी. इसके बाद, वंदेभारत कोच का ट्रायल शुरू होगा, जिसमें उसकी गति, सुरक्षा और आराम का परीक्षण किया जाएगा. ट्रायल के सफल रहने पर 15 अगस्त से पटना के लिए नियमित सेवा शुरू कर दी जायेगी. दूसरी ओर, टाटानगर कोचिंग डिपो के कर्मचारी हटिया में वंदेभारत के मेंटेनेंस की ट्रेनिंग लेकर वापस आ गए हैं. ये कर्मचारी अब स्थानीय कर्मचारियों को ट्रेनिंग देंगे. इस ट्रेनिंग में कर्मचारियों को वंदेभारत ट्रेन के रख-रखाव के लिए सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों का पालन करना सिखाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है