Jamshedpur news. ठेका मजदूरों का वीडीए बढ़ा, एक अक्तूबर से बढ़ जायेगा वेतनमान

अकुशल मजदूरों का 28 जुलाई को मजदूरी का दर प्रतिमाह 12203.36 रुपये है

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 6:22 PM
an image

Jamshedpur news.

झारखंड सरकार के आदेश के मुताबिक, ठेका श्रमिकों को दिये जाने वाले वेरिएबल डीए (परिवर्तनशील महंगाई भत्ता) को फिर से पुनरक्षित किया गया है. इससे मजदूरों को काफी लाभ हुआ है. श्रम विभाग ने सभी कंपनियों के प्रबंधन को इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. एक अक्तूबर 2024 से इसे लागू किया गया है. इसके तहत अकुशल मजदूरों का 28 जुलाई को मजदूरी का दर प्रतिमाह 12203.36 रुपये है. इस पर एक अक्तूबर 2024 से 505.21 रुपये वीडीए होगा. इस तरह कुल मजदूरी प्रतिमाह 12708.57 रुपये मिलेगा. इसी तरह अर्द्ध कुशल मजदूरों का वेतन 12784.72 रुपये है, जिसमें वीडीए को 529.28 रुपये किया जायेगा. इस तरह कुल 13314 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. कुशल मजदूरों का वेतन 16853.20 रुपये है, जिस पर 697.72 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. इस तरह ऐसे मजदूरों का प्रतिमाह 17550.92 रुपये मिलेगा. अतिकुशल मजदूरों का वेतन 19467.76 रुपये है, जिस पर वीडीए 805.96 रुपये होगा. इस तरह कुल वेतनमान प्रतिमाह 20273.72 रुपये हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version