9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में गिरे सब्जियों के दाम, 10-15 रुपये किलो बिक रही पालक, अभी और मिलेगी राहत

झारखंड में सब्जियों के दाम घटने लगे हैं. 10-15 दिनों के अंदर अभी सब्जियों की कीमत में और गिरावट देखने को मिलेगी. रसोई का बजट कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.

Vegetable Prices in Jharkhand: सब्जियों की आपूर्ति ज्यादा होने के कारण कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. अक्तूबर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे. दिसंबर नजदीक आते ही कई सब्जियों के भाव आधे हो गये हैं. कीमतों में सबसे ज्यादा 20 से 30 फीसदी तक की गिरावट पालक, मूली और फूल गोभी में आयी है. एक माह पहले 60 से 80 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. धनिया पहले 100 रुपये किलो से ज्यादा में बिक रही थी. अब 80 रुपया किलो मिल रही हैं.

15 दिनों क अंदर कीमतें और हो जायेंगी नीचे

जमशेदपुर के सब्जी विक्रेता अनिल साव ने बताया कि सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियाें की सप्लाई बढ़ जाती है. नयी सब्जियां बाजार में आने लगती हैं. इस कारण कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, प्याज के दामों में वृद्धि देखी जा रही है. इस समय बाजार में 50 से 55 रुपया किलो प्याज बिक रहा है. वर्तमान में बंगाल, रांची व बिहार से सब्जी आ रहा है. पंजाब से मटर व दिल्ली से गाजर आ रहा है. 15 दिनों के अंदर पटमदा से सब्जियां आने लगेंगी. इससे दामों में और कमी आ जायेगी. ऐसे में पूरे झारखंड में सब्जियों की कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी.

अभी क्या चल रहे हैं सब्जियों के भाव

  • सब्जी – भाव (किलो में)

  • पालक- 10 से 15 रुपये

  • पत्ता गोभी- 25 से 30 रुपये

  • टमाटर- 30 से 40 रुपये

  • धनिया- 80 रुपये

  • सेम- 40 से 50 रुपये

  • गाजर- 40 से 50 रुपये

  • मटर- 50 से 60 रुपये

  • मूली- 10 से 15 रुपये

  • बैगन- 25 से 30 रुपये

  • प्याज- 50 से 55 रुपये

  • आलू नया- 20 से 25 रुपये

  • आलू पुराना- 18 से 20 रुपये

  • फूलगोभी- छोटा 10 से 20 रुपये व बड़ा 25 से 30 रुपये पीस

  • लौकी- 20 से 25 रुपये किलो

  • परवल- 30 से 40 रुपये

  • खीरा- 20 से 30 रुपये

Also Read: Saving Tips: कम खर्च में भी होगी शानदार और यादगार शादी, अपनाएं ये टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें