Jamshedpur news.आधे से भी कम हुईं सब्जियों के दाम, मिलने लगी पटमदा वाली तरकारी

60 रुपये में बिकने वाली फूलगोभी 05 से 15 रुपये में सहजता से मिल रही

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:29 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर सब्जी बाजार में दो माह पहले के मुकाबले सब्जियों के दाम आधे से भी कम हो गयी है. कुछ रोज पहले 60 रुपये में बिकने वाली फूलगोभी अब 05 से 15 रुपये में सहजता से मिल रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सब्जियों के दामों में किस तेजी से गिरावट दर्ज की गयी है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि पटमदा वाली तरकारी बाजार में भारी मात्रा में उतर रही है, जो सब्जियों के दामों में तेजी से गिरावट लायी है. जानकारी के अनुसार दो माह पहले जहां कोई भी सब्जी 40 रुपये किलो के नीचे नहीं थी. वहीं आज के समय में अधिकतर सब्जी आधे दामों में यानी 20 रुपये किलो मिल रही है. सब्जियों के दाम कम होने के कारण लोगों को काफी राहत मिल रही है. साकची में खुदरा सब्जी के विक्रेता कल्लू दत्ता ने बताया कि दो माह पहले सब्जी दूसरे राज्यों से आती थी, जिसके कारण इसके दामों में काफी वृद्धि हो गयी थी. सर्दी में सब्जियों की आवक ज्यादा होने के कारण इसके दामों में काफी कमी आ गयी है. इस समय अधिकतर सब्जी पटमदा से आ रही है. कुछ सब्जी रांची व उसके आसपास से आ रही है, जिसके कारण इसके दामों में काफी कामी आ गयी है. शुरू में फूलगोभी 60 रुपये किलो तक बिका है, लेकिन अब छोटा साइज की फूलगोभी पांच व बड़ा 15 रुपये पीस मिल रही है. दाम कम होने के कारण जहां लोग पहले कम सब्जी खरीदते थे अभी पूरे सप्ताह की सब्जी एक साथ खरीद रहे हैं.

मटर भी 100 रुपये से घटकर 60 से 80 हुआ, और घटेगा दाम

बाजार में शुरू में मटर लगभग 100 रुपये किलो मिल रहा है जो घटकर 60 से 80 रुपये किलो मिल रहा है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार कुछ दिनों में इसके दामों में भी और कमी आयेगी. इसके साथ ही टमाटर 20 रुपये किलो, बैगन 20 से 40 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, बंधागोभी 15 से 20 रुपये किलो, लौकी 15 से 20 रुपये किलो व मूली 10 से 20 रुपये किलो मिल रही है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भारी कमी आयी है.

बाजार में सब्जियों का भाव

सब्जी रेट (रुपये प्रति किलो )

बैगन – 20 से 40

मूली – 10 से 20

नेनुआ – 30 से 40

करेला – 40 से 50

खीरा – 20 से 30

बंधा गोभी – 15 से 20फूल गोभी – 05 से 15 रुपये (पीस )

बरबट्टी- 20

बीन्स – 30 से 40सभी प्रकार के साग – 20 रुपये बंडल (500 ग्राम )

पालक – 20

लौकी – 15 से 20

हरी मिर्च – 80

टमाटर – 15 से 20

सेम – 50 से 60हरा प्याज – 30 से 40

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version