वेटरन खिलाड़ियों ने हॉकी के मैदान जमकर पहाया पसीना
तार कंपनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी में वरिष्ठ खिलाड़ियों को लिए रविवार को हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. तार कंपनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी में वरिष्ठ खिलाड़ियों को लिए रविवार को हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 45 वेटरन खिलाड़ियों हिस्सा लिया. खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाये. इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया. पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी गुरमीत सिंह राव ने टूर्नामेंट के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. फिटनेस के उद्देश्य से आयोजित इस हॉकी मैच का संचालन पूर्व रणजी क्रिकेटर और जमशेदपुर वेटरन क्लब के अविनाश कुमार ने किया. अविनाश कुमार के नेतृत्व में 16 से 19 अप्रैल तक कीनन स्टेडियम में पहली बार 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ऑल इंडिया टी-20 प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा. वहीं, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए कीनन में ही 26-28 अप्रैल तक ईस्ट जोन टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन होगा.