सेंट्रल स्ट्राइक और कंबाइड हीरोज की टीमें जीतीं
jamshedpur sports news . कीनन स्टेडियम में एसओसी, इजेडसीएल व वीसीआइ की ओर से कीनन स्टेडियम में आयोजित वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गये.
जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम में एसओसी, इजेडसीएल व वीसीआइ की ओर से कीनन स्टेडियम में आयोजित वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गये. दिन के पहले मैच में सेंट्रल स्ट्राइक की टीम ने स्प्रिंग फॉलकन को 25 रन से हराया. इस मैच में आशिक पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने. दिन के दूसरे मैच में कंबाइंड हीरोज की टीम ने वेकैन एकादश नेपाल को आठ विकेट से मात दी. इस मैच में अभिषेक गांगुली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्वाइंट टेबल में सेंट्रल स्ट्राइक की टीम अपने दो मैच जीतकj शीर्ष पर है. गुरुवार को मैच के शुरुआत से पूर्व डीएसपी भोला प्रसाद ने खिलाड़ियों से मुलाकात की. मौके पर काजल दास, पी साहू, मो राशिद, महेश झा, चंद्रशेखर, एमएन दीक्षित, निक्सन कुमार, श्यामल प्रमाणिक मौजूद थे. बिहार रणजी टीम के पूर्व कप्तान अविनाश कुमार व रतन कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है