जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से 11 और 12 जनवरी को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झारखंड स्टेट वेटरन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसमें 39 वर्ष से लेकर 70 से अधिक आयु वर्ग तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में एकल के अलावा युगल वर्ग में भी मुकाबले होंगे. टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव यूके चटर्जी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है