Jamshedpur News : विभूति बाबू ने अपनी रचना से बनायी पहचान : रामदास सोरेन

घाटशिला. विभूति भूषण की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:05 AM

घाटशिला.

घाटशिला के विभूति स्मृति संसद भवन के विभूति मंच पर विभूति भूषण बंद्योपाध्याय की 130 वीं जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार की शाम समापन हुआ. झारखंड के जल संसाधन और उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दीप जलाकर दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बांग्ला साहित्यकार विभूति बाबू ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है. झारखंड सरकार घाटशिला के आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है. यहां नाटक का मंचन हुआ. जमशेदपुर कल्चरल एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया. संचालन डॉ रत्ना मुखर्जी ने किया. उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. मौके पर अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी, सचिव मिट्ठू गांगुली, सांस्कृतिक सचिव सुशांत सीट, सत्यजीत सीट, सोमेन दत्ता, धनंजय माझी, किशोरी मोहन महतो, अम्लान राय, शेखर मलिक, अमित राय, मौसमी सरकार, जगदीश भकत, वकील हेंब्रम, दुर्गा चरण मुर्मू और काली पद गोराई समेत बंगाली समुदाय के पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे.

विभूति बाबू की जयंती पर संगीत प्रतियोगिता आयोजित

घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित गौरी कुंज में उपन्यासकार विभूति भूषण की 130वीं जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार की शाम को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन हुआ. समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संगीत प्रतियोगिता से शुरुआत की गयी. प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में हुई. ए, बी और सी ग्रुप की प्रतियोगिता के बाद बाहर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुत दी. संगीत प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में सोमा सिंह, आशा दास और मौसमी बनर्जी शामिल हैं. प्रतियोगिता का संचालन संदीप चंद्रा और मानसी चटर्जी कर रही हैं. कलाकारों पर तबला पर साथ पार्थो प्रतीम घोष, सोमनाथ दास, सुदीप घोष और देवी प्रसाद कुंडू कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक संगीत की प्रतियोगिता जारी थी. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के अभिभावक समेत श्रोताओं की भीड़ जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version