29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को एक्सएलआरआई के प्लैटिनिम जुबली समारोह में करेंगे शिरकत

एक्सएलआरआई जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन कर रहा है. समारोह को लेकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को एक्सएलआरआई के प्लैटिनिम जुबली समारोह में शिरकत करेंगे.

जमशेदपुर: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगे. वे एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबली समारोह में शिरकत करेंगे. समारोह में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को वे संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर दो बजे होगी. आपको बता दें कि एक्सएलआरआई जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन कर रहा है. कार्यक्रम में उनके साथ झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस समेत अन्य मौजूद रहेंगे.

10 दिसंबर को आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

एक्सएलआरआई जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन कर रहा है. समारोह को लेकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया जा रहा है. 10 दिसंबर को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शहर आएंगे. वे एक्सएलआरआई (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) के प्लैटिनम जुबली समारोह में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. दोपहर दो बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. आने वाले दिनों में प्लैटिनम जुबली को लेकर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Also Read: झारखंड: एक्सएलआरआई और सीएमसी वेल्लोर के बीच एमओयू, हेल्थकेयर प्रोफेशनल मैनेजमेंट कोर्स जनवरी में होगा लॉन्च

75 साल के सफर को सेलिब्रेट कर रहा एक्सएलआरआई

एक्सएलआरआई शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपने गौरवमय 75 साल के सफर को सेलिब्रेट कर रहा है. इसी कड़ी में एक साल तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 11 अक्टूबर 2023 को टाटा ऑडिटोरियम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए थे. एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने बताया कि एक्सएलआरआई 75 वर्षों से प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है. सामाजिकता को बढ़ावा देना व छात्रों के बीच जागरूकता जेसुइट बिजनेस एजुकेशन की विशेषताओं में से एक है और एक्सएलआरआई द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों को समावेशी व एथिक्स आधारित शिक्षा देने पर भरोसा करता है.

Also Read: झारखंड: आदिवासी छात्र अजय हेंब्रम का लंदन की यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन, सीएम हेमंत सोरेन ने बढ़ाया हौसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें