शातिर अपराधी सागर लोहार दुमका जेल शिफ्ट
शातिर अपराधी कार्तिक मुंडा गिरोह के सागर लोहार को सरायकेला जेल प्रशासन व पुलिस ने दुमका जेल में सोमवार को शिफ्ट कर दिया. कड़ी निगरानी में पुलिस फोर्स सरायकेला जेल से सागर लोहार को लेकर दुमका जेल ले गयी.
विरोधी गैंग से बदला लेने की कर रहा था तैयारी, खूनी संघर्ष की आशंका पर एसपी ने उठाया कदम
सरायकेला जेल में रह कर गिरोह को कर रहा था संचालित
सागर लोहार पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं 30 केस
कार्तिक मुंडा की मौत के बाद संभाल रहा था गिरोह की कमान
जमशेदपुर :
शातिर अपराधी कार्तिक मुंडा गिरोह के सागर लोहार को सरायकेला जेल प्रशासन व पुलिस ने दुमका जेल में सोमवार को शिफ्ट कर दिया. कड़ी निगरानी में पुलिस फोर्स सरायकेला जेल से सागर लोहार को लेकर दुमका जेल ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार कार्तिक मुंडा की मौत के बाद सागर लोहार सरायकेला जेल में रहकर गिरोह को संचालित कर रहा था. जेल से जमानत पर गिरोह के सदस्य के छूटने के बाद सागर उससे क्षेत्र में अपराध करवाता था. सरायकेला के ट्यूनिया निवासी सागर लोहार पर सरायकेला- खरसांवा जिला के अलग-अलग थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, रंगदारी समेत अन्य अपराध के कुल 30 केस दर्ज हैं. सागर लोहार पर आदित्यपुर थाना में छह केस और सरायकेला थाना में 14 केस दर्ज हैं. वहीं, आरआईटी थाना में तीन, गम्हरिया थाना में एक, राजनगर थाना में चार और नीमडीह थाना में एक केस दर्ज है. विरोधी गैंग से बदला लेने की कर रहा था तैयारीसूत्रों के अनुसार कार्तिक मुंडा की मौत के बाद गिरोह की कमान सागर ने ही संभाल ली थी. वह लगातार गिरोह के सदस्यों के संपर्क में था. वह विरोधी गैंग से बदला लेने की तैयारी कर रहा था. इसकी भनक पुलिस को लग गयी. खूनी संघर्ष की आशंका को देखते हुए पुलिस कप्तान सरायकेला मुकेश कुमार लुणायत ने सागर लोहार को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू की. वरीय अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद उसे दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया.मालूम हो कि गत 13 जुलाई को पुलिस ने सोनारी स्थित कार्तिक मुंडा के पर छापेमारी की थी. भागने के क्रम में ऊंचाई से गिरने से कार्तिक मुंडा की मौत हो गयी थी. जिसके बाद से गिरोह की कमान सागर संभाल रहा था. विक्की नंदी पर हमला की तैयारी कर रहे सागर लोहार, बबलू दास समेत अन्य को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब से सागर सरायकेला जेल में बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है