Loading election data...

देशभर में 37 बार ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर ऐसे धराया

चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेनों में 37 चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा है. चक्रधरपुर जीआरपी थाना में थाना प्रभारी सुहैल खान ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 10:25 PM

ट्रेन के एसी कोच में महिलाओं को बनाता था निशाना, हवाई जहाज से भी करता था सफर

जमशेदपुर/चक्रधरपुर :

चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेनों में 37 चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा है. चक्रधरपुर जीआरपी थाना में थाना प्रभारी सुहैल खान ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. गिरफ्तार युवक का नाम रघु खोसला है. जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने उसे रेलवे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि रघु का निशाना ट्रेनों में एसी कोच में सफ़र करने वाली महिलाएं होती थीं. वह बीते 7 और 8 जुलाई को टाटानगर रेलवे स्टेशन में हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में सफ़र कर रही महिला का पर्स लूटकर चेन पुलिंग कर भाग गया था. यात्रियों ने रेलवे में ऑनलाइन शिकायत भी की थी. इसके बाद वह चोरी करने के उद्देश्य से टाटानगर पहुंचा था. इसके बाद आरपीएफ उड़न दस्ता और टाटानगर आरपीएफ की टीम ने 6 अगस्त को तकनीक का इस्तेमाल कर उसे पकड़ा. प्रेस वार्ता के दौरान आरपीएफ थाना प्रभारी विक्रम सिंह भी मौजूद थे.

फर्जी प्रेस आइडी कार्ड दिखा जमाता था धौंस

आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि झारखंड ही नहीं, बल्कि देश के उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों में भी ट्रेनों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. जीआरपी ने जांच-पड़ताल के बाद 37 मामलों में उसकी संलिप्तता की पुष्टि भी कर दी है. वह पुलिस से बचने के लिए एक फर्जी प्रेस आइडी कार्ड भी बनवा रखा था. उसका धौंस दिखाकर वह बच निकलता था. उसकी निशानदेही पर आरपीएफ ने राउरकेला में बेचे गये गहने का गला हुआ हिस्सा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, वह हवाई यात्रा भी करता था और ट्रेनों में चोरी करने के बाद दूसरी जगह चला जाता था. आरोपी के पास से एक बड़ा पिट्ठू बैग, एक टोपी, दो बड़े फेस मास्क, नकद 3200, एक मोबाइल सिम सहित एक नया सिम कार्ड, 03 सिम इंजेक्टर बरामद किया गया है. बताया जाता है कि उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में उतरते और चढ़ते देखा गया था, जिसके बाद से उसका पीछा किया जा रहा था और उसको धर दबोचा गया. टाटानगर आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन की ओर से उससे लगातार पूछताछ की गयी, जिसके बाद कांड का उद्भेदन हुआ. फिर केस चक्रधरपुर आरपीएफ की ओर से रेल थाना में दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version