भोलू हत्याकांड में विक्की ने स्वीकार की संलिप्तता, कहा-बना रहा था मेरी हत्या की योजना, इसलिए मार डाला

कदमा बाजार में हुये भोलू हत्याकांड में 24 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी विक्की नंदी को कदमा पुलिस ने गुरुवार को वापस जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में विक्की नंदी ने भोलू की हत्या में अपनी संलिप्तता मानी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 7:13 PM

24 घंटे की पूछताछ के बाद विक्की नंदी को पुलिस ने वापस भेजा जेल

जमशेदपुर :

कदमा बाजार में हुये भोलू हत्याकांड में 24 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी विक्की नंदी को कदमा पुलिस ने गुरुवार को वापस जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में विक्की नंदी ने भोलू की हत्या में अपनी संलिप्तता मानी है. पूछताछ में विक्की ने बताया कि वर्ष 2021 में उसपर हुये बम से हमला में भोलू कुम्हार शामिल था. जेल से छूटने के बाद भोलू ने जान से मारने की धमकी दी थी. वे लोग मेरी हत्या की योजना बना रहे थे. इस कारण उसने भोलू की हत्या की योजना बनायी. भोलू की हत्या के बाद वह पश्चिम बंगाल, ओडिशा के अलावा अलग-अलग जगहों में घूमता रहा. कार्तिक मुंडा की मौत के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर करने का मन बनाया. बता दें कि गत 23 मई को कदमा बाजार में भोलू कुम्हार की गोली व चापड़ से हमला कर हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version