वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, पूर्वी क्षेत्र, जमशेदपुर के सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ. सच्चिदानंद मिश्रा सेकंड इन कमांड, 106 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ ) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक होकर राष्ट्र की समृद्धि में योगदान देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा की सत्यनिष्ठा का राष्ट्र की समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान होता है. जब नागरिक ईमानदारी और सत्य को अपनाते है तो हर स्तर पर भरोसा और ईमानदारी का माहौल बनता है और सत्य ही ईश्वर है. कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) एसके खिरवाल द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर की गयी तथा उनके नेतृत्व में वॉकथॉन का आयोजन किया गया. मौके पर प्रभारी बी पाणिग्रही, मनोज कुमार बिरुआ, एचबी श्रीवास्तव, नफीस अहमद, विनोद सुंडी एवं सभी कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है