करनडीह ब्लॉक की टीम बनी चैंपियन

jamshedpur sports news jsca. करनडीह ब्लॉक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 17वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:32 PM

जमशेदपुर. करनडीह ब्लॉक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 17वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. मंगलवार को खेले गये फाइनल मैच में करनडीह ब्लॉक की टीम ने मउभंडार को 148 रन से मात दी. करनडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 262 रन बनाये. ऋतिक गौड़ ने सर्वाधिक 90 रन, हसन रजा ने 38, युवराज सिंह ने 35, रिशुराज ने 30 व गोरांगो ने 21 रनों की पारी खेली. जवाब में मउभंडार की टीम 114 रन पर सिमट गयी. ऋतिक गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया. राजू गोप बेस्ट बॉलर बने. बेस्ट फीडर अब्दुल हामिद बने. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासनिक पदाधिकारी सत्यवीर रजक, विशिष्ठ अतिथि जेएससीए के कोषाध्यक्ष राजीव बदान, कोच विकास मिश्रा, अजय दास व अन्य लोग मौजूद थे. करनडीह की टीम पूरी प्रतियोगिता में अजेय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version