विराट सिंह ने जड़ा नाबाद शतक, झारखंड जीता
jamshedpur sports news virat singh. विराट सिंह के नाबाद 109 रनों की पारी की मदद से झारखंड की टीम ने शनिवार को जयपुर में खेले गये विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप- ए के एक मैच में असम को सात विकेट से हराया.
जमशेदपुर. विराट सिंह के नाबाद 109 रनों की पारी की मदद से झारखंड की टीम ने शनिवार को जयपुर में खेले गये विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप- ए के एक मैच में असम को सात विकेट से हराया. प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट सिंह ने 113 गेंद में 7 चौके व 2 छक्के की मदद से 109 रनों की उत्कृष्ट पारी खेली. वहीं, उत्कर्ष सिंह ने 82 और इशान किशन ने 27 रन बनाये. असम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन बनाये थे. जवाब में झारखंड की टीम 44.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया. झारखंड की ओर से गेंदबाजी में विकास सिंह व अतुल सिंह सुरवार ने दो-दो विकेट लिये. झारखंड का अगला मैच 23 दिसंबर को मणिपुर से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है